हत्याकांड का खुलासा : गढ़वा पुलिस ने व्यक्ति की हत्या मामले में संलिप्त 3 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
hatyakand ka khulasa

गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां कांडी थाने क्षेत्र के मंडरा गांव में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल एवं देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद हुआ है. 30 जुलाई को घटना हुई थी.

बताया जा रहा है कि कांडी थाने क्षेत्र के मंडरा गांव में जमीन विवाद में30जुलाई को सुनील पासवान नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल3अपराधियों को पकड़ा है. इस हत्या कांड की योजना गढ़वा शहर के टंडवा में विकास दुबे के घर पर एक दिन पहले बनी थी. गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव निवासी विपुल धर दुबे,मेराल थाना क्षेत्र के लात दाग गांव निवासी रोहित दुबे एवं श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र पालहे गांव निवासी साकेत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे का नाम शामिल है.

मामले में गढ़वा के एसडीपीओ नीरज कुमार ने शुक्रवार को गढ़वा थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि30जुलाई को मंडरा गांव में सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर मृतक की पत्नी ने7नामजद एवं अन्य के विरुद्ध कांडी थाना में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा एक विवादित भूमि को जा जोत दिया गया था जिसका सुनील पासवान आदि ने विरोध किया था. उसके अगले दिन सुबह करीब साढ़े सात बजे जब सुनील पासवान जब मवेशी को लेकर चराने गए थे. उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार4अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में एआईटी का गठन किया और छापेमारी शुरू की तब इस कांड में शामिल साकेत कुमार चौबे की गिरफ्तारी हुई. उसके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली बरामद किया गया. इसके बाद इस मामले में शामिल एक अन्य अपराधी रोहित दुबे को भी गिरफ्तार किया गया. उसके स्वीकारी बयान के बाद प्राथमिकी के अभियुक्त दीपक पांडे की बहन के घर अंचला नावाडीह से दूसरी मोटरसाइकिल बरामद की गई. साथ ही इस कांड में शामिल एक अन्य विपुल धर दुबे को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग विकास दुबे के लिए काम करते हैं और जमीन का कारोबार करते हैं. इस हत्याकांड की योजना विकास दुबे स्थित टंडवा घर पर ही बना था. वहीं से सभी अपराधियों ने मंडरा गांव में राजेश पांडे एवं दीपक पांडे के घर पर29जुलाई को ही पहुंच गए थे और सुबह में घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि सुनील पासवान की हत्या के समय दो मोटरसाइकिल पर दीपक पांडे,राजेश पांडे,साकेत चौबे एवं पहलवान उर्फ सुशील पहुंचे थे और गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या कांड में शामिल प्राथमिकी के अभियुक्त राजेश पांडे एवं दीपक पांडे सहित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.