Bihar News : सारण में फिर हाफ एनकाउंटर, दो शराब माफिया गिरफ्तार
छपरा:-सारण जिला से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर किया है। घटना जिले के मांझी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां दियारा क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और अपराधी दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक अपराधी के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया है. जबकि दूसरे अपराधी के द्वारा सरेंडर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. समाचार प्रेषण तक उनके नाम और पता का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। उनसे गहन पूछताछ जारी है. वहीं बुरी लगने से जख्मी एक अपराधी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने पहुंच कर उससे पूछताछ की है। फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है ।

दोनों शराब माफिया नदी के रास्ते बोट से ला रहे थे शराब
सूत्र बताते हैं कि दोनों आरोपी शराब माफिया हैं और यूपी से मांझी होते हुए जलमार्ग के जरिए बोट से भारी मात्रा में विदेशी शराब ला रहे थे। इस विषय पर पूछे जाने पर सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा हलचल न्यूज़ को बताया गया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मांझी के रास्ते यूपी से जल मार्ग के रास्ते बोट से भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई जा रही है। इस सूचना के बाद उनके द्वारा मांझी थाना अध्यक्ष आशीष कुमार को तत्काल टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद मांझी थाना अध्यक्ष के द्वारा टीम बनाकर नाव से नदी में रेड किया गया ।

नदी में पुलिस को देख अपराधी करने लगे फायरिंग,दो गिरफ्तार
नदी में पुलिस को देखते ही शराब माफिया ने नाव से ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। आरोपी अपनी नाव लेकर रामघाट की ओर भागे और रिविलगंज के पास किनारे पर नाव लगाकर फरार होने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस की गोली एक अपराधी के पैर में लगी। दूसरा अपराधी मौके पर ही सरेंडर कर गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भारी मात्रा में शराब के साथ दो कट्टा,चार गोली व दो खोखा बरामद
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने नाव से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया है । फिलहाल पूछताछ जारी है । वहीं, जब्त शराब को थाना लाये जाने की प्रक्रिया जारी है। जांच के बाद पता चलेगा कि शराब की मात्रा और उसकी बाजार कीमत कितनी है ।