AKSHARA SINGH : खत्म नहीं हो रही अक्षरा सिंह की मुश्किलें, कोर्ट के लगाने पड़ रहे हैं चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
HAJIPUR COURT PAHUNCHI AKSHARA SINGH

News Desk :अदालत और पुलिस के चक्कर में फंसी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, वैशाली के लालगंज में हर्ष फायरिंग और कोविड नियमों के उल्लंघन मामले में अक्षरा सिंह को बेशक जमानत मिल गई हो लेकिन अक्षरा सिंह को अब भी हाजीपुर कोर्ट में लगातार हाजिरी लगानी पड़ेगी।

हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की बढ़ी मुश्किलें

वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के दौरान बीते 23 अप्रैल 2021 को बाहुबली और दबंग मुन्ना शुक्ला ने अपने घर पर डांस पार्टी का आयोजन करवाया था। भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की रातभर डांस पार्टी हुई थी। इस दौरान विधायक के समर्थकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।

ये है पूरा मामला

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अनु शुक्ला, बॉडीगार्ड, फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह सहित 5 के खिलाफ FIR दर्ज किया था। इसके बाद अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर घूम रही वैशाली पुलिस ने पिछले दिनों अक्षरा सिंह के पटना वाले घर पर फरारी का इश्तेहार चिपका दिया था, जिसके बाद अक्षरा सिंह भागी-भागी हाजीपुर कोर्ट पहुंची थी और कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

अक्षरा सिंह के वकील का ये है कहना

फिलहाल इस पूरे मामले में अक्षरा सिंह एकबार हाजीपुर कोर्ट पहुंची और अदालत में हाजिरी लगायीं। इस संबंध में अक्षरा सिंह के वकील रामनाथ शर्मा ने बताया कि बेल मिलने के बाद इस मामले से अक्षरा सिंह को मुक्त किए जाने को लेकर अदालत से आग्रह किया गया है। अपील खारिज होने पर आगे की रणनीति बनायी जाएगी लेकिन इन सबके बीच अक्षरा सिंह को इस केस के सिलसिले में कोर्ट में लगातार हाजिरी लगानी पड़ेगी।