हाजीपुर में टला रेल हादसा : चलती ट्रेन के आगे नीलगाय ने लगाई छलांग, जानें फिर क्या हुआ

Edited By:  |
hajipuir train hadsa tala

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया। जानकारी मिल रही है कि तेज रफ्तार से चल रही बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक ही एक नीलगाय आ गई। इस दौरान ट्रेन जोरदार झटके के साथ कुछ दूर आगे जाकर रुक गई। अचानक इस घटना से ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई।


बताया जा रहा है कि हाजीपुर की ओर आ रही बाघ एक्सप्रेस के सामने अचानक ही एक नीलगाय आ गई। नीलगाय कटकर इंजन के पहियों में जा फंसी और करीब 500 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटती गई। कुछ दूर जाने के बाद लोको पायलेट ने ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई।


वहीँ लोको पायलट और आरपीएफ के जवानों ने भारी मशक्कत के बाद फंसे हुए नीलगाय को काटकर निकाला और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस मामले पर हाजीपुर सीपीआरओ से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी बोलने से इंकार दिया।

ऋषभ की रिपोर्ट