गुमला में तेज रफ्तार ऑटो नदी में गिरी : हादसे में ऑटो सवार 8 लोग गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
gumla mai tej rafataar auto nadi mai giri

गुमला : बड़ी खबर गुमला से जहां रायडीह थाना क्षेत्र के टुडुरमा के पास आज सुबह यात्रियों से भरा ऑटो नदी में गिरने से 8 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया.



बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह टेम्पु से सभी लोग दौना-पत्तल बेचने गुमला जा रहे थे. इसी दौरान रायडीह थाना क्षेत्र के टुडुरमा के समीप ऑटो नदी में गिर गया जिससे 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा. सभी लोग रायडीह प्रखंड के काटु जामटोली के रहने वाले हैं.


किशोर जयसवाल की रिपोर्ट-----