ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह : रांची स्थित फ्रेंड्स मोटर्स शोरुम में Yamaha बाइक का भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन

Edited By:  |
grahkon mai jabardasta utsah

रांची: राजधानी रांची के कोकर स्थित फ्रेंड्स मोटर्स शोरुम मेंYamaha FZ-S FI Hybridबाइक का भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया. इस शुभ अवसर परYamahaकंपनी केTSMजीशान सर एवं अभिनव सर विशेष रुप से उपस्थित रहे.

इस बाइक की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरु कर दी गई थी और ग्राहकों में इसके लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग कर अपनी बाइक पहले से सुनिश्चित कर ली है.

इस कार्यक्रम में हमारे डीलरशिप परिवार केVIPप्रणय झा जी एवं ऋषु राज जी भी उपस्थित रहकर इस मौके को और खास बनाया.

Yamaha के अधिकारियों ने बताया कि FZ-S FI Hybrid युवाओं की पहली पसंद है जिसमें शानदार माइलेज,दमदार लुक और एडवांस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का बेहतरीन तालमेल है.