सुपौल में गला रेतकर व्यक्ति की हत्या : गोतिया पर आरोप, पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से मर्डर, SP ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Edited By:  |
Gotiya accused of murder with a sharp weapon due to old enmity, SP gave instructions for action

सुपौल:-सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर वार्ड नंबर-10में सोमवार की रात एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के निर्देशन में वीरपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे और जांच की कार्रवाई शुरू की। वारदात में मृतक की पहचान राम प्रसाद देव, पिता हरिप्रसाद देव, निवासी सीतापुर वार्ड10के रूप में हुई है।


प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से राम प्रसाद देव की बेरहमी से हत्या की। घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के दौरान पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि हत्या में धारदार हथियार का ही प्रयोग हुआ है। मृतक के परिवार वालों ने आशंका व्यक्त की है कि घटना के पीछे उनके गोतिया का हाथ हो सकता है, जिनसे मृतक का पहले से ही विवाद चल रहा था। परिवार का कहना है कि इसी रंजिश के कारण राम प्रसाद देव की गला काटकर हत्या की गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन के फर्दबयान और लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।


वीरपुर थाने की टीम विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक दुश्मनी, जमीन विवाद और हाल के तनाव को विशेष रूप से जांच के दायरे में रखा गया है। पुलिस संभावित आरोपितों की गतिविधियों, उनके लोकेशन और घटना से पूर्व की परिस्थितियों की भी पड़ताल कर रही है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

एसपी शरथ आरएस ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना हो तो वह तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराए।