गोपालगंज में दिनदहाड़े बालू कारोबारी को ठोका : पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

Edited By:  |
gopalganj me dindahare baloo karobari ko thoka

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने बालू कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है । वही हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना हथुआ के बंगरा गांव की है। मृतक का नाम अनिरुद्ध सिंह है। 55 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह हथुआ थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले हैं। वे मीरगंज में बालू का कारोबार करते थे।

मृतक के परिजनों के मुताबिक 55 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह अपने बाइक से गांव से मीरगंज आ रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से अनिरुद्ध सिंह खेत की तरफ भागने लगे। भागने के दौरान ही अपराधियों ने उन्हें एक-एक कर चार गोली मारी। जिससे अनिरुद्ध सिंह पानी भरे चंवर में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने रास्ते पर गिरी बाइक को देखा। बाइक की पहचान के बाद व्यक्ति को आस पास ढूंढा गया। इसी दौरान सड़क से थोड़ी दूरी पर पानी भरे चंवर में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर में 4 गोली लगी है। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। वहीं मौके पर हथुआ पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक के परिजनों के मुताबिक वे बालू के कारोबारी हैं। ऐसी आशंका जतायी जा रही है की किसी पुरानी रंजिश को लेकर उनका हत्या की गई है। हत्या से पहले कुछ दिनों से उन्हें किसी प्रिंस नाम के बालू के दलाल के द्वारा धमकियां भी मिलती थी।