Jharkhand News : आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Edited By:  |
Goods worth lakhs burnt to ashes in fire

कोडरमा:-चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो चौक पर स्थित बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में बीती रात भीषण आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दुकान के संचालक संजय रजक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले दो दिनों से दुकान बंद करके अपने इलाज के लिए दूसरे शहर गया था और शनिवार की रात ही घर लौटे थे।


मिल रही जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक संजय रजक पिछले दो दिनों से इलाज के सिलसिले में बाहर थे और शनिवार की रात ही वापस लौटे थे ।उन्होंने बताया कि रविवार सुबह लगभग4बजे उन्हें दुकान से धुआं उठने और आग लगने की सूचना मिली। देखते ही देखते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में दुकान के पास इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।


स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक दुकान में रखे कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे। इस हादसे से संजय रजक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।