GOOD NEWS : युवाओं के लिए खुशखबरी,बिहार में हजारों नये पदों का सृजन,जल्द होगी बहाली..
PATNA:-बिहार में सरकार भले ही महागठबंधन की जगह एनडीए की बन गई है और डिप्टी सीएम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जगह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बन गए हों ,पर सरकारी नौकरी को लेकर नीतीश सरकार का प्रयास लगातार जारी है.खाली पदों पर भर्ती के साथ ही नये पदों का सृजन किया जा रहा है.नौकरी को लेकर विभागीय एक्शन पहले की तरह ही हो रहा है.इस कड़ी में वित्त विभाग के मंत्री के रूप में सम्राट चौधरी ने 30547 नये पदों के सृजन के फाइल पर साइन कर दी है.आने वाले कुछ दिनों में इस पदों पर भर्ती की जाएगी.
बताते चलें कि जिन 30 हजार से ज्यादा नए पदों के सृजन पर मुहर लगी है उसमें सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग के 25386 पद हैं,जबकि विज्ञान प्रावैधिकी के 2338,पीएचईडी के 1114,श्रम संसाधन के 737,पंचायतीराज के 349,गृह विभाग के 333,पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग के 91,खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के 23,पशु व मत्स्य संसाधन के 18,मंत्रिमंडल सचिवाल. के 4 और पथ निर्माण विभाग के 1 पदों का सृजन हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के जिन 25386 पदों का सृजन हुआ है.इसमें प्रथमिक स्कूल के लिए 11039,मध्य विद्यालय के लिए 5957,माध्यमिक के 4316,और उच्चतर माध्यमिक के 4074 पदों का सृजन हुआ है.इन सृजित पदों पर भर्ती की प्रकिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी.