खुशखबरी : बिहार की आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, DY.CM तेजस्वी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
PATNA:-बिहार की नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने राज्य की हजारों आशा कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है.उनका मानदेय एक हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रूपया कर दिया है और इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के सहयोग में दी जाने वाली सहायता राशी में बढ़ोतरी की मांग केन्द्र सरकार से की है.इसके लिए बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया को पत्र लिखा है.
बतातें चलें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सरकार बनने पर आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का वादा किया था.अगस्त 2022 में उनकी सरकार बनने पर आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को दुहराया था और अगस्त 2023 में राज्यभर की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किया था.अगस्त माह में स्वास्थ्य मंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं के संघ के साथ वार्ता में मानदेय बढा़ने का अश्वासन दिया था.पर इसे अभी तक लागू नहीं किया गया था.इसलिए राज्यभर की आशा कार्यकर्ता संघ ने 10 और 11 अक्टूबर को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी.आज विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आशा कार्यकर्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए अपनी मांगो के समर्थन में नारे लगाए.इसके बाद सरकार की तरफ से यह बात कही गयी है कि बिहार सरकार उनकी मांगो पूरा करने के लिए काम कर रही है और जल्द ही उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा.
स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने उस पत्र को भी जारी किया जो उसने 3 अक्टूबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे थे.