Good News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग करेगा बिहार के अधिकारियों और जिलों को सम्मानित

Edited By:  |
good news

पटना : राष्ट्रीय मतदाता दिवस2026के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के निर्वाचन प्रबंधन और मतदाता जागरूकता से जुड़े प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की है. इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष पुरस्कार श्रेणी में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल (भाप्रसे),तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक सह राज्य पुलिस नोडल अधिकारी कुंदन कृष्णन (भापुसे) तथा आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं निर्वाचन नोडल अधिकारी मानवजीत ढिल्लों (भापुसे) को उनके प्रभावी नेतृत्व और समन्वय के लिए चयनित किया है.

ECIने सराहा बिहार का निर्वाचन प्रबंधन

इसके अलावा बिहार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के पांच जिलों को भी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. श्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार के लिए बिहार के जिन पांच जिलों का चयन किया गया है,उनमें पूर्वी चंपारण,पूर्णिया,पटना,समस्तीपुर और मधुबनी जिले शामिल हैं. संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन,नवाचार और मतदाता सहभागिता बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर साल25जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि

राष्ट्रीय मतदाता दिवस2026के मौके पर बेस्ट सोशल मीडिया टीम पुरस्कार के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के दफ्तर की मीडिया टीम का चयन किया गया है. बिहार के तत्कालीन सोशल मीडिया नोडल अधिकारी कपिल शर्मा इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए नामित किए गए हैं. बिहार की सोशल मीडिया टीम ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाताओं और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों तक सही,प्रामाणिक और समयबद्ध सूचनाएं प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराई हैं.

बिहार का चुनावी म़ॉडल बना मिसाल

इस अवधि में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैली भ्रामक और गलत सूचनाओं का सुनियोजित, त्वरित एवं तथ्य परक ढंग से खंडन किया गया. साथ ही, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दौरान मतदाता जागरूकता गतिविधियों का योजनाबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए सभी सहभागियों और हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय और मतदाता-केंद्रित बनाया जा सका है. भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से दिया जाने वाला यह सम्मान बिहार के सुदृढ़ निर्वाचन प्रबंधन और नवाचार आधारित संचार रणनीति की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के रूप में देखा जा रहा है.