गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा खलारी : अज्ञात अपराधियों ने CCL कर्मचारी को मारी गोली, घायल कर्मचारी रांची मेडिका में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
goliyon ki tartarahat se gunja khalari

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां खलारी कोयलांचल क्षेत्र के चूरी परियोजना के मुख्य द्वार के पास स्थित होटल में हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल कर्मचारी गोली मारी है. घटना के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग निकले. वहीं घटना में घायल कर्मचारी को केंद्रीय अस्पताल डकरा ले जाया गयाजहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि खलारी कोयलांचल क्षेत्र स्थित चूरी परियोजना के मुख्य द्वार के पास स्थित होटल में दिनदहाड़े अंधाधुंध 7 राउंड फायरिंग हुई. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल कर्मचारी को गोली मारी है. घटना के बाद लोगों ने घायल सीसीएल कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के लिए केंद्रीय अस्पताल डकरा भेजा गयाजहां उसे बेहतर इलाज के लिए रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में सीसीएल कर्मचारी प्रदीप कुमार साव को पैर में गोली लगी है. मोटरसाइकिल से पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर भाग निकले.

घटना की जानकारी मिलने के बाद खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी,सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट थांगचुंग समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं. दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद खलारी कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लेवी वसूली को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से दिनदहाड़े फायरिंग किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

}