गैस सिलेंडर धमाके से इलाके में दहशत : कई मकानों की खिड़कियों के शीशे टूटे

Edited By:  |
Glass windows of many houses were broken

सहरसा:- सहरसा में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। अवैध गैस सिलेंडर कारोबारी खुर्शीद आलम, पिता हलीम के घर में सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। धमाका इतना तीव्र था कि लोगों के कई मकान की खिड़की के शीशे टूट गए। यह धमाका उस समय हुआ जब लोग अपने बच्चों को स्कूल-कोचिंग के लिए लेकर जा रहे थे या फिर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि घर के नीचे बने बेसमेंट का स्टील शटर उखड़कर लगभग 30 फीट दूर जा गिरा और वहीं से गुजर रहे सचिन कुमार (पिता – राजकुमार, निवासी निर्मली, थाना निर्मली, जिला सुपौल) के सिर पर आ गिरा। सिर फटने से सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पेशे से प्राइवेट शिक्षक थे।


धमाके में अवैध गैस कारोबारी खुर्शीद आलम भी बुरी तरह झुलस गए। उन्हें पुलिस संरक्षण में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, खुर्शीद आलम अपने दो मंजिला घर के बेसमेंट में वर्षों से सामाजिक विरोध के बावजूद अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर रहे थे।


मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आलोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “खुर्शीद आलम के घर हुए विस्फोट में खुद वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक शिक्षक की मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है।” फिलहाल, फायर ब्रिगेड, एफएसएल की टीम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं।


सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट