गिरिडीह में एक घर में ब्लास्ट : महिला की मौत, 6 लोग घायल, घायलों को भेजा गया अस्पताल

Edited By:  |
giridih mai ek ghar mai blasta

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में रविवार देर रात तेज धमाका हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आस पास के घर से लोग निकले तब देखा कि पड़ोस के एक व्यक्ति के घर में ब्लास्ट हुआ है. विस्फोट होने से झुलसने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 व्यक्ति बुरी तरह झुलस गये. इसके बाद आनन फानन में लोग मदद में जुट गए. घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में उमेश दास के घर रविवार की रात में लगभग 2 बजे जोर का धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद जब आसपड़ोस के लोग धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि उमेश दास का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं उमेश दास,उमेश की पत्नी सबिता देवी,पुत्र संदीप,बेटी लक्ष्मी समेत सास और ससुर बुरी तरह से झुलस गए,जिसमें उनकी सास की मौत हो गई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची है. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. एसपी डॉ. विमल कुमार ने घटना की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची गई है. हालांकि ब्लास्टिंग किस चीज से हुआ है और कैसे हुआ है इसका स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितनी जोरदार थी.

}