गिरिडीह में बाइक चोरी के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने 1 आरोपी को दबोचा, 15 मोटरसाइकिल बरामद
गिरिडीह:जिला पुलिस ने चोरी किए गए 15 बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. विमल कुमार ने शुक्रवार को पचंबा थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
मामले में एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ बाइक चोर गिरिडीह जिले में भ्रमणशील है. सूचना पर पचम्बा थाना इलाके में विशेष वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान बनखंजो पुल के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला. इस दौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. मौके पर पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कुमार बरनवाल उर्फ गोलू बताया. इस दौरान उससे कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इस दौरान जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह बाइक 18 फरवरी को उसने शहर के भंडारीडीह से चुराई थी. बाइक अच्छा रहने के कारण वह इसे इस्तेमाल कर रहा था. इस दौरान उसने बाइक चोरी की बात कबूल किया और बाइक को अपने शास्त्रीनगर स्थित घर के पार्किंग व अन्य स्थानों में छुपा कर रखने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 5 बाइक को बरामद किया. इसके बाद उसके निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से 5 स्पलेंडर,5 पैशन प्रो,02 ग्लैमर,01 महिंद्रा,01 हिरो और एक यामाहा बाइक को बरामद किया है. वहीं बाइक चोरी के वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि और भी बाइक और गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
गिरिडीह से नफीस अजहर की रिपोर्ट---
}