गिरिडीह में बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता पुरस्कृत : मोंगिया स्टील के चेयरमेन डॉ. गुणवन्त सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Edited By:  |
giridih mai badminton turnament ke vijeta puraskrit

गिरिडीह : विजय इंस्टिट्यूट ने गिरिडीह में विगत 4 से 6 अगस्त तक तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया था. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के करीब 284 खिलाड़ियों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह के खिलाड़ियों ने 34 में से 18 प्राइज अपने नाम किया है. इस अवसर पर मोंगिया स्टील के चेयरमेन डॉ. गुणवन्त सिंह मोंगिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कृत किया.



इस मौके पर डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह से बच्चों को मोबाइल की लत लग गई है उससे बाहर निकालने के लिए उनका ध्यान खेलकूद की ओर आकर्षित करना बहुत जरूरी है. जो बच्चे खेलकूद में रहते हैं वे तन मन से चुस्त दुरुस्त रहते हैं और उनका बौद्धिक विकास भी होता है. इससे वे पढ़ने में भी अच्छे रहते हैं.