गिरिडीह में अवैध सीमेंट फैक्ट्री में छापा : पुलिस ने पत्थर लदा 4 ट्रैक्टर किया जब्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप

Edited By:  |
giridih mai awaidh cement factori mai chhapa

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर के नायक सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर पत्थर लदा 4 ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी खनन विभाग को भी दे दी है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.



बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गादी श्रीरामपुर के नायक सीमेंट फैक्ट्री में छापा मार कर पत्थर लदा 4 ट्रैक्टर को पकड़ा है. गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की लम्बे समय से जंगल के रास्ते अवैध रूप से पत्थर का खनन कर इस फैक्ट्री में लाया जा रहा था और यहां पत्थर का पाउडर बनाकर अन्य विभिन्न फैक्ट्रियों में पहुंचाया जाता था. सूचना के आधार पर ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने तमाम जानकारी खनन विभाग को दे दी है. जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.