गिरिडीह में 2 सड़कों का हुआ शिलान्यास : सदर विधायक ने पदाधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश

Edited By:  |
giridih mai 2 sadkon ka huwa shilanyas

गिरिडीह : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को दो सड़कों का शिलान्यास किया. दोनों सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के मद से बनेगी. इस दौरान सबसे पहले गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र श्रीरामपुर से जसपुर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास शिलापट्ट पर नारियल फोड़ कर किया गया. वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना मद से सड़क निर्माण के दूसरे योजना का शिलान्यास सांसद और विधायक ने गिरिडीह डुमरी रोड स्थित बरमोरिया मोड़ में किया.


इस मौके पर उपस्थित सांसद ने कहा कि इस सड़क की मांग ग्रामीण काफी समय से करते आ रहे थे जो अब पूरा हो रहा है. साथ ही जल्द ही गिरिडीह वासियों को रिंग रोड की भी सौगात मिलेगी. वहीं सदर विधायक ने सड़क निर्माण से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना है और समय पर योजना को पूरा करना है.