गिरिडीह के गांडेय में विकास की नई रफ्तार : विधायक कल्पना ने कहा-“गांव-गांव तक विकास पहुंचाना और जनसेवा को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता”
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                                
                                                            
                                                        Updated :09 Apr, 2025, 06:17 PM(IST)
                                                                गिरिडीह : गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान चलंत चिकित्सा वाहन सेवा, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र एवं पेयजल योजनाओं सहित अनेक लोकहितकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया.
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना ने कहा कि“गांव-गांव तक विकास पहुँचाना और जनसेवा को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता है.”
स्थानीय जनता ने पुष्पमालाओं और जोरदार स्वागत के साथ अपने जनप्रतिनिधि का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
 सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट --
