ACTION : बालू माफिया से साठ-गांठ रखने वाले ASI को GAYA SSP ने किया लाइन हाजिर..
DESK:-खबर गया से है..जहां वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बड़ी कार्रवाई की है...बेलागंज थाने के सहायक अवर निरीक्षक(ASI)रामरूप यादव को लाइन हाजिर किया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एसएसपी ने यह कार्रवाई बालू माफियाओं से साठ-गांठ होने के आरोप में किया है.एएसआई के खिलाफ लगाए गये आरोपों की जॉच करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक(ASP)विधि-व्यवस्था को निर्देश दिया गया था.एएसपी ने एएसआई रामरूप यादव के खिलाफ लगे आरोपो को सही पाया था और उसी रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन बेलागंज थाना में पदस्थापित एएसआई के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई हेतु अनुंशसा की गयी है। उक्त अनुशंसा के आलोक में स0अ0नि0 रामरूप यादव, तत्का0 बेलागंज थाना वर्तमान पुलिस केन्द्र, गया को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा अनुशासनिक कार्रवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
}