दुखद हादसा : गैंस सिलेंडर विस्फोट में 2 बच्चों की दुखद मौत..3 गंभीर रूप से झुलसे...

Edited By:  |
gas cylinder visphot me 2 ki maut 3 jhulse

Jahanabad:-बड़ी खबर जहानाबाद से हैं..जहां दो बच्चों की दुखद मौत हो गई और तीन लोग आग से झुलस गए हैं.यह हादसा गैस सिलेंडर लीक होने से की वजह से हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बीघा अलालपुर गांव के अर्जुन मिस्त्री के घर मे गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिसमें मौके पर ही दो बच्चें की मौत हो गी जबकि तीन अन्य झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ..घायल के गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को पटना रेफर किया गया है.सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.