गढ़वा में दर्दनाक हादसा : पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, 4 बच्चे समेत 5 लोगों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai dardanaak hadsa

गढ़वा : इस वक्त की बड़ी खबर गढ़वा से है जहां रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना गांव में पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. हादसे में 4 बच्चे समेत 5 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है. यह क्षेत्र झारखण्ड और छत्तीसगढ़ का बॉर्डर है.

बताया जा रहा है कि जिले के झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमा पर गोदरमाना गांव में पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 4 बच्चे एवं एक व्यक्ति शामिल है. जैसे ही पटाखा दुकान में आग लगी तो चारों तरफ बम और पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी. देखते ही देखते आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहां से सभी लोग जान बचा कर भागने लगे. इस अगलगी की चपेट में 5 लोग आ गए जिन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के क्रम में पांचों की मौत हो गई. इधर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच पर आग पर काबू पाया. वहीं आसपास के घर के लोग वहां से घर छोड़ कर फरार हो गए. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच जारी है. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.

}