गढ़वा में ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : रमना प्रखंड के BPO को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :25 Mar, 2025, 12:57 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा: इस वक्त की बड़ी खबर गढ़वा से है जहां एसीबी की टीम ने जिले के रमना प्रखंड के बीपीओ को 12 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि रमना प्रखंड परिसर में उस समय हड़कंप मच गया ज़ब एसीबी की टीम ने रमना प्रखंड के बीपीओ प्रभू कुमार को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. घूसखोर बीपीओ मनरेगा योजना के डोभा निर्माण में काम के पहले लाभुक से 12 हजार रुपये घूस मांग रहा था. लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी की टीम को दी जिसके बाद एसीबी की टीम ने इसका वेरिफिकेशन किया तो मामला सत्य पाया. इसके बाद एसीबी के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने एक टीम बनाकर आज रमना प्रखंड कार्यालय से बीपीओ प्रभु कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ पलामू ले गई. फिलहाल एसीबी के इस कार्यवाई के बाद पूरे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है.