गणतंत्र दिवस 2025 : मंत्री हफीजुल हसन ने देवघर के नगर स्टेडियम में किया ध्वजारोहण
देवघर: बाबानगरी देवघर में76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर झारखंड सशस्त्र पुलिस के जावनों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गयी. कई स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा भी आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया. कई मनोहर झांकियां निकाली गयी. इनमें खास कर राज्य में चलाई जा रही विकास योजनाओं को बखूबी दर्शाने का प्रयास किया गया था.
लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड अब तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि,जिले के आलाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी और इनके आश्रितों को सम्मानित भी किया गया.
}