गढ़वा में मां-बेटी की संदिग्ध मौत : जहर खाने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
गढ़वा: जिले के -मझिआंव थाना क्षेत्र के कामत गांव में मां-बेटी की हुई संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहर खाने से मौत हुई है. हालांकि, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताते चलें कि सउद खान की पत्नी यासमीन खातून और 8 वर्षीय बेटी अन्नी फातिमा की मौत हुई है. जबकि, इलाज के दौरान 6 साल की छोटी बेटी अनिस्वा फातिमा की जान बच गई. महिला के पिता ने बताया कि अचानक फोन पर दोनों के बीमार होने की सूचना मिली थी. आज सुबह खबर मिली कि उनकी बेटी और नतनी की मौत हो गई है.
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस संबंध में पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने कहा कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. वहीं, कुछ लोगों में शंका जाहिर करते हुए कहा कि मां-बेटी जहर खुरानी का शिकार हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.