ऑन स्पॉट फैसला ! : पैसे के विवाद में जब पूर्व सरपंच ने किया MURDER..तो भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला ..

Sasaram:-खबर रोहतास जिला से है जहां पूर्व सरपंच समेत दो की हत्या कर दी गई है.
मिली जानकारी के हत्या की यह वारदात मुफस्सिल थाना के कंचनपुरा के पास हुई है यहां कंचनपुरा निवासी झालर सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई है और हत्या का आरोप धनकाढा के पूर्व सरपंच अनिल यादव पर लगा था.झालर सिंह की हत्या की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूर्व सरपंच अनिल यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह में झगड़ा हुआ था और दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी।इसी विवाद में पूर्व सरपंच अनिल यादव ने झलेरा सिंह को गोली मार दी। जिससे झलेरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद झलेरा सिंह के लोगों ने मारपीट कर पूर्व सरपंच अनिल सिंह को मौत के घाट उतार दिया। दोनों मृतक कंचनपुर गांव के ही निवासी थे। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस कैंप कर रही है।