Bihar Crime : नवादा में लग्जरी कार से 5 लाख की विदेशी शराब ज़प्त,कारोबारी गिरफ्तार

Edited By:  |
Foreign liquor worth Rs 5 lakh seized from luxury car in Nawada, businessman arrested

नवादा: नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की एक खेप ज़प्त की है। पुलिस ने छापेमारी कर एक लग्जरी कार से 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि यह बरामदगी जिले के नरहट थानाक्षेत्र से हुई है, जहां नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने थानाक्षेत्र के खुशियाल बिगहा गांव के पास खानवा - हिसुआ पथ पर छापेमारी कर शराब जब्त किया गया है।

बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें लाखों की शराब जब्त किया गया वहां परिवहन में प्रयुक्त जैलो कार बीआर 01 पीडी 6760 भी ज़प्त कर ली है। जब्त शराब इंपीरियल ब्लू,ऑफिसर्स च्वाइस और रॉयल स्टैग की बोतलें है। गिरफ्तार व्यक्ति नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के निवासी है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।

नवादासेदिनेश कुमार की रिपोर्ट