Bihar News : पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू हुई फ्लाइट टिकट बुकिंग

पूर्णिया-एयरवेज स्टार अब पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरु करने जा रही है ।
यह फ्लाइट स्टार एयर के आधुनिक एम्ब्रेयरE175 विमान द्वारा संचालित होगी, जो यात्रियों को आरामदायक उड़ान अनुभव प्रदान करेगी। यह नई उड़ान भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्टार एयर की उपस्थिति को मजबूत करेगी और गुजरात व बिहार के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी।
नई उड़ान की घोषणा करते हुए स्टार एयर की चीफ कमर्शियल ऑफिसर, सुश्री शिल्पा भाटिया ने कहा कि पूर्णिया हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है,न केवल हमारे29वें स्टेशन के रूप में, बल्कि बिहार में हमारी पहली शुरुआत के तौर पर भी है।
अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच यह नई कड़ी व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी। साथ ही सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी मिशन को भी समर्थन देगी। स्टार एयर कनेक्टिंग रियल इंडिया की अपनी प्रतिबद्धता के साथ नेटवर्क का विस्तार कर रही है और यात्रियों को सुविधाजनक, किफायती और भरोसेमंद हवाई यात्रा प्रदान कर रही है।
पूर्णियासे जे पी मिश्रा की रिपोर्ट