त्योहार की खुशी गम में बदली : घर में बनाया जा रहा था दशहरा का पकवान..तभी सिलेंडर में लग गई आग
Edited By:
|
Updated :24 Oct, 2023, 02:22 PM(IST)

NALANDA:-बड़ी खबर नालंदा से है,यहां खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए,जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव का है.यहां गोरेलाल की पत्नी पूनम देवी लकड़ी पर खाना बना रही थी.इस दौरान बगल में गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली, जिसके बाद यह आग धीर-धीरे पूरे घर मे फैल गयी.इससे मौके पर मौजूद गोरेलाल,उनकी पत्नी पूनम देवी और बेटी नीतू कुमार झुलस गई.
आग की लपटे देख कर स्थानीय लोगों को भीड़ जुटी और किसी तरह आग पर काबू पाया गया .आग में झुलसे गोरेलाल,उनकी पत्नी और बेटी को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों का इलाज चल रहा है.इस आग में घर की कई समान भी जलकर राख हो गया है.