फिर मां की ममता हुई शर्मसार : झरिया में नाले में मिला 4 माह का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
झरिया:बड़ी खबर धनबाद के झरिया से है जहां थाना क्षेत्र के शिव मंदिर रोड में सोमवार को नाले में एक नवजात शिशु का भ्रूण मिला है. भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद इसकी सूचना नाले के पास रहने वाले लोगों ने झरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि किसी महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी या गर्भपात के बाद इस भ्रूण को नाले में फेंक दिया गया. इसके बाद वहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन सिंह ने कहा कि लिहाजा भ्रूण को यहां किसने फेंका इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. इतना जरूर है कि ये मामला सामने आने के बाद एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस न केवल आरोपी की तलाश में जुटी है, बल्कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि इस अमानवीय कृत्य को किसने अंजाम दिया है.
समाजसेवी सुनील तुलस्यान ने कहा कि यह झरिया के लिए शर्मशार करने वाली घटना है. भ्रूण करीब तीन से चार माह का प्रतीत होता है और उसके सभी अंग विकसित अवस्था में हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि यह मामला गर्भपात के बाद भ्रूण को ठिकाने लगाने का हो सकता है. बिना अस्पताल की संलिप्तता से इस तरह की घटना नहीं हो सकती है. ऐसे लोगों को प्रशासन कानूनी कार्रवाई करें. अब नाले में ये भ्रूण किसने और कब फेंका,इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार नवजात बच्ची के मां बाप कौन हैं.क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ऐसा ही दम तोड़ता रहेगा,या फिर इस तरह की शर्मनाक घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा. फिलहाल झरिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
झरिया से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--