BIHAR NEWS : यूरिया खाद के लिए आपस में भिड़े किसान, मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

औरंगाबाद:-औरंगाबाद जिले में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। जिले के सभी प्रखंड में यूरिया के लिए किसान उर्वरक दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। खाद मिलने की सूचना उर्वरक दुकानों के बाहर किसानों की लंबी कतार लग रही है। औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित बिस्कोमान में खाद उपलब्ध होने की सूचना पर काफी संख्या में किसान यूरिया खाद लेने पहुंच गए। पहले खाद लेने की होड़ में कुछ किसान आपस में ही भिड़ गए।
किसानों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी मूक दर्शक बने रहे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस की मौजूदगी में किसानों के बीच खाद का वितरण कराया जा रहा है, जहां किसान खाद लेने पहुंचे थे। लेकिन पहले खाद लेने की होड़ में किसान आपस में ही भिड़ गए। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस बल की मौजूदगी में खाद अपनी पुत्री की जा रही है।