Bihar News : फेसर थाना प्रभारी पर घूस लेने का गंभीर आरोप, दुकानदारों ने किया बाजार बंद

Edited By:  |
Facer police station in-charge faces serious allegation of taking bribe, shopkeepers close the market

औरंगाबाद:-औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र में उस समय माहौल गर्म हो गया, जब स्थानीय दुकानदारों ने थाना प्रभारी पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए पूरे बाजार को बंद कर दिया। अचानक बंद हुए बाजार को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और जगह-जगह दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। दुकानदारों का आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा लगातार अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था और छोटी–बड़ी बातों में अवैध वसूली की जा रही थी। इससे परेशान होकर व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध जताया। बाजार बंद कर दुकानदारों ने व्यापारियों का कहना है कि—


पुलिस सुरक्षा के लिए होती है, परेशान करने के लिए नहीं। लगातार घूस की मांग से हम सभी तंग आ चुके हैं।”


घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने कहा है कि पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बाजार बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वहीं इस मुद्दे ने पूरे इलाके की राजनीति और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।