BIHAR CRIME : बियर ले जाते पति-पत्नी को उत्पाद बलों ने किया गिरफ्तार,48 केन बियर बरामद

Edited By:  |
Excise forces arrested a couple carrying beer, 48 cans of beer recovered

नवादा:- थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों द्वारा लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जांच चौकी पर एक स्कूटी पर सवार पति-पत्नी को48 केन बियर के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब तस्कर का महिला के साथ रखकर उत्पाद बलों के आंखों में धूल झोंकने का प्रयास असफल रहा। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेद्य को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के द्वारा झारखंड की ओर से आनेवाली छोटी से लेकर बड़ी प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी शराब निर्माण,भंडारण,परिवहन,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार को उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार एवं उत्पाद बलों के द्वारा होंडा एक्टिवा संख्या बीआर02डब्लू6760 पर सवार दंपत्ति को जांच हेतु रोका गया। स्कूटी में पैर रखने वाले जगह पर एक काले रंग की बैग से500 एमएल वाले किंगफिशर नामक48 केन बियर बरामद किया गया। साथ ही दंपत्ति को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव निवासी जगत महतो के पुत्र उपेंद्र कुमार एवं उपेंद्र कुमार की पत्नी नीतू देवी के रूप में किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार दंपत्ति द्वारा बताया गया कि वे झारखंड के कोडरमा से बेचने के उद्देश्य से बियर लेकर अपने घर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर शराब परिवहन में जुटे बाइक पर सवार दो लोगों को75 लीटर देशी महुआ शराब के साथ उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार के द्वारा बीते रविवार को अंधरबारी मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान अंधरबारी गांव निवासी स्व.सतीश लाल के पुत्र रौशन कुमार एवं शंभू सिंहल के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे झारखंड के जंगली क्षेत्र से शराब खरीदकर बेचने के उद्देश्य से लेकर जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों मामलों में जब्त शराब,बियर,स्कूटी व बाइक के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार लोगों से जरूरी पूछताछ के बाद स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर उत्पाद एएसआई सुजीत कुमार,एएसआई दीपक कुमार शर्मा,महिला उत्पाद बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट