BREAKING NEWS : शराब तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, एक तस्कर घायल

गोपालगंज:-गोपालगंज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। अहले सुबह गुप्त सूचना पर शराब तस्करी की रोकथाम के लिए निकली पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की। अचानक हुई इस गोलीबारी से पुलिस टीम भी अलर्ट हो गई और आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शराब तस्कर को गोली लग गई। गोली उसके पैर में लगी है, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। वहीं इस घटना का फायदा उठाकर दो अन्य तस्कर अंधेरे में मौके से फरार होने में सफल हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन से कुल 71 कार्टून देशी शराब, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान सिवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी कि देर रात करीब 3 बजे कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण कुमार सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जैसे ही पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया, तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगी और वह मौके पर पकड़ा गया। जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
फिलहाल घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं फरार हुए दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी अवधेश दीक्षित ने यह भी कहा कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर अवैध शराब तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट