परीक्षा केंद्र पर गूंजी किलकारी : परीक्षा के दौरान छात्रा ने दिया पुत्र को जन्म, मां - बच्चा स्वस्थ

Edited By:  |
During the exam, the student gave birth to a son; both mother and baby are healthy.

रोसड़ा( समस्तीपुर):-रोसड़ा थाना क्षेत्र के थतीया गांव स्थित शशि कृष्णा कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा ने परीक्षा केंद्र परिसर में ही एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा रविता कुमारी अर्थशास्त्र की परीक्षा दे रही थी। तभी परीक्षा देने के दौरान उन्हें तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।


तभी केंद्र पर मौजूद शिक्षकों और महिला कर्मचारियों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए छात्रा को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर आवश्यक सहायता प्रदान की। छात्रा ने पुत्र को कॉलेज परिसर में ही जन्म दिया।


जिसके बाद कॉलेज के शिक्षकों द्वारा स्थानीय रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल को सूचना दी गई। और एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस से छात्र को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। डॉक्टरों द्वारा बताया गया की बच्चा और मां दोनों स्वस्थ है।


छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी शिवम कुमार की पत्नी रविता कुमारी स्नातक की छात्रा है। वे हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरा के भारद्वाज कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। शनिवार को अर्थशास्त्र की परीक्षा देने के लिए थतीया गांव स्थित एस के कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी।