डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर : मुख्यमंत्री आज बोकारो में पार्टी उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
Reported By:
dumri upchunav ko lekar chunav prachar joron per

बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में बोकारो आयेंगे. सीएम चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो स्थित तेलीबांध में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.



डुमरी उपचुनाव के लिए सीएम आज मंत्री सह पार्टी प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में आम जनता से वोट मांगेंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. 8 सितंबर को मतों की गिनती की जायेगी. नामांकन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री की सभा उपचुनाव को लेकर होने जा रहा है.


}