दु:खद : विमान हादसे में अजित पवार के असामयिक निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक

Edited By:  |
dukhad

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के बारामती जिले में हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा दु:खजताया है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह हादसा बहुत ही दुखद और पीड़ादायक है. इस घटना से वे बेहद मर्माहत हैं.

अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार एक मेहनती, अनुभवी और कुशल राजनेता थे. महाराष्ट्र की राजनीति में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. वे सरल स्वभाव के, मृदुभाषी और सभी से मिल-जुलकर रहने वाले नेता थे. आम लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान और लोकप्रियता थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार के निधन से न केवल महाराष्ट्र को,बल्कि पूरे देश को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ी क्षति हुई है,जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार,शुभचिंतकों और समर्थकों को धैर्य और हिम्मत दें.

पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट--