BIHAR NEWS : समस्तीपुर के घटहो थाने में शराबी युवक का हंगामा, तोड़फोड़ व पुलिस पर हमले का आरोप

समस्तीपुर-समस्तीपुर जिले के घटहो थाना पर एक शराबी पर थाने में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ का आरोप लगा है। आरोपी को घटहो थाने की पुलिस मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाई तो शराबी ने जमकर हंगामा की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए इस दौरान उसके द्वारा शराबबंदी पर भी सरकार पर खूब हमला किया। शराबी ने हंगामा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी के द्वारा शराब पी लिया जाता है तो उसे पकड़कर थाने में बंद कर में बंद कर दिया जाता है।
यही तो सुशासन की सरकार है हम लोग रावण देखने के लिए जा रहे थे इस दौरान शराब पिए हुए थे। लेकिन पुलिस ने मुझे पुलिस टीम पर हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । सबसे पहले पुलिस के द्वारा गाड़ी से निकालकर हम लोगों के साथ मारपीट किया। फिर पकड़कर हाजत में बंद कर दिए।हमलोग चार लोग थे जिसमें तीन को छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। शराबी युवक की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है ।