धनबाद में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग : धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

Edited By:  |
dhanbad mai transfarmer mai lagi bhishan aag

धनबाद: बड़ी खबरधनबाद से है जहां जिले के भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत23|8खदान स्थित गांधी नगर के बिजली घर के ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लग गई. आग लगते ही पूरे गांधी नगर और भोरा में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही अग्निशमन की 3 वाहनें मौके पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि भौरा ओपी क्षेत्र के23|8खदान स्थित गांधी नगर के बिजली घर के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. आग से उठती धुआँ ने पूरे भोरा वासियों को भयभीत कर दिया. इसके बाद आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों नेBCCLके अधिकारियों को दिया.BCCLअधिकारी ने तुरंत बिजली पावर हाउस से बिजली कटवाया. इसके बाद अधिकारियों और स्थानीय भोरा ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इधर आग अपना विकराल रूप ले रहा था.आग का विकराल रुप देखBCCLकी ओर से वाटर टैंकर मंगाया गया. उससे आग बुझाने का प्रयास किया गया. तब तक दमकल की तीन गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया. ट्रांसफ़ॉर्मर150केवीए का बताया जा रहा है. आग लगने का कारण ओवरलोडिंग,शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

वहीं स्थानीय वार्ड39पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई. बीसीसीएल दमकल को सूचना देने पर तुरंत पहुँच गए. आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रांसफार्मर के जलने से गांधी नगर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. यह प्रयास करेंगे कि जल्दी दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाय.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---

}