धनबाद में दिनदहाड़े फायरिंग : FCI रेलवे यार्ड पर चली गोली से ट्रक ड्राइवर घायल, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
dhanbad mai dindahare fairing

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया स्थित FCI रेलवे यार्ड लोडिंग पॉइंट में गुरुवार को स्कॉर्पियो से आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. फायरिंग की घटना में ट्रक चालक को गोली लगी है. घटना के बाद लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं घटना से काफी अफरा तफरी मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलाने वाले 3 युवक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से आए थे. अचानक वहां फायरिंग कर दी जिससे ट्रक ड्राइवर श्रवण यादव को गोली लग गई. इसके बाद लोगों ने चालक को अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं फायरिंग की घटना के बाद मौके पर मौजूद मजदूरों और ट्रक चालकों ने तीनों हमलावरों को पकड़ लिया और उसको जमकर पिटाई की. गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना,धनबाद थाना, बैंक मोड थाना और रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. पुलिस ने मौके से तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस एक आरोपी को पकड़ने की बाद कह रही है.

यार्ड में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि रेलवे यार्ड के ठेकेदार संजय सिंह और कुणाल सिंह स्कार्पियो से आए और फायरिंग कराने लगा जिसमें एक ड्राइवर को पैर में गोली लगी. बता दें किFCIयार्ड में ट्रक का भाड़ा बढ़ाने को लेकर ट्रक मालिक हड़ताल पर थे और यार्ड के ठेकेदार संजय सिंह और कुणाल सिंह अपने 20 से 30 लोगों के साथ यार्ड पहुंचे और हड़ताल खत्म करने को कह कर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे. करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाया. घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है. पुलिस ने मौके पर पुलिस तैनात कर दिया है और हालात पर नजर रखी जा रही है. पुलिस फिलहाल खोखा की खोजबीन में जुटी है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक खोखा और एक लोडेड पिस्टल भी जब्त किया है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--