धनबाद में अपराधी बेखौफ : SBI CSP में हथियार का भय दिखा कर 1.50 लाख रुपये लूटा, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
dhanbad mai aparadhi bekhof

धनबाद:बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खरियो स्थित एसबीआईCSPमें 3 अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 1.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.

घटना के संबंध मं एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मेघनाथ मंडल ने कहा कि अपराधी ग्राहक बनकर आया और हथियार का भय दिखाकर एक बैंक कर्मी और 3 ग्राहकों को कब्जे में लेकर बैंक में लूटपाट किया. लूटपाट के समय बैंक में लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद था जिसे अपराधियों ने लूटकर वहां से भाग गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीएसपी संचालक से मामले की जानकारी ली. इसके बाद घटना की जांच में जुट गई.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---