धनबाद के बाघमारा में दो गुटों में जमकर बवाल : आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर कई राउंड हुई फायरिंग

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad ke baghmara mai 2 guton mai jamkar bawal

बाघमारा : कोयलांचल धनबाद में कोयला का कारोबार हो, चाहे आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व बनाने को लेकर बम गोली चलना कोई नहीं बात नहीं है. बाघमारा पुलिस अनुमंडल के धर्माबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह में आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व बनाने को लेकर गुरुवार को भी दो गुटों में जमकर झड़प हो गया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

बताया जा रहा है कि धर्माबाद ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार को ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चली है. इसमें कई लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद जिंदा बम बरामद किया गया है. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं घटना में दो पत्रकार के भी चोटिल होने की खबर है. फिलहाल कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. लेकिन फिर भी माहौल तनावपूर्ण है.

}