देवघर में राजीव गांधी की मनाई गई जयंती : पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, पूर्व पीएम का आधुनिक भारत के निर्माण में रही अहम भूमिका

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai rajeev gandhi ki manayi gayi jayanti

देवघर : देश आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80 वीं जयंती मना रहा है. इसी कड़ी में देवघर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

जिला कांग्रेस कार्यालय से लेकर टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा तक सद्भावना रैली भी निकाली गई. झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राजीव गांधी जी का आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका रही है. बादल पत्रलेख ने कहा कि अगर राजीव गांधी श्रीलंका में शांति सेना नहीं भेजते तो वे आज हमलोगों के बीच रहते. बादल पत्रलेख सहित अन्य कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

}