देवघर में एक बार फिर सड़क हादसा : कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, कार सवार 6 श्रद्धालु घायल, पूजा कर लौट रहे थे देवरिया
देवघर : बड़ी खबरदेवघर से है जहां शहर में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है. कार और ट्रक में जोरदार टक्कर होने से कार में सवार 6 लोग घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज जारी है.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के रहने वाले 6 लोग श्रावणी मास में बाबाधाम पूजा अर्चना के लिए आये थे. कार से सड़क मार्ग द्वारा देवघर पहुँचने के बाद बाबाधाम में सभी ने पूजा अर्चना की. फिर डिज़ायर कार से ही बासुकीनाथ धाम गए और पूजा अर्चना कर वापस सड़क मार्ग से देवरिया के लिए निकल गए. देवघर शहर से जैसे ही इनका UP52BY0413 नंबर की गाड़ी बसुआडीह चौक पहुँची उसी समय सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. समय रहते एयर बैग खुल गया जिससे कार चला रहे और सामने बैठे श्रद्धालुओं को सिर्फ गंभीर चोटे लगी. जबकि कार में सवार अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोट लगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी सवार 6 श्रद्धालुओं को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. इनमें से दो की स्थिति थोड़ा नाजुक बताया जा रहा है. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया है. फिलहाल जसीडीह पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. कार में देवरिया जिला के अजय पटेल,प्रदीप यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज पटेल,प्रदीप राय और संदीप सवार थे.