दिल्ली में सर्वदलीय बैठक संपन्न : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दी गई जानकारी
दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक की. सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. यह बैठक संसद के एनेक्सी बिल्डिंग में हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे. बैठक में मौजूद विपक्ष के नेताओं को जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी गई.
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है. गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है. सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए. सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी. सभी ने कहा कि हम एकजुटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे. मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मकबैठकथी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे. इनके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. इनके अलावा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में सरकार विपक्ष के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बाद की जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों को लेकर जानकारी दी.