Bihar : हर प्रखंड में बनेगा डिग्री कॉलेज, कोल्ड स्टोरेज और कन्या विवाह मंडप, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा एलान

Edited By:  |
Reported By:
 Degree college, cold storage and girls marriage hall will be built in every block

PATNA :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कई बड़ी घोषणाएं करते हुए किसानों, छात्रों और महिलाओं के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया। रविवार को बीजेपी दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गति को और तेज करने के लिए कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं।

हर अनुमंडल और प्रखंड में बनेगा कोल्ड स्टोरेज

किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर अनुमंडल से लेकर प्रखंड स्तर तक कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि फसल बर्बाद न हो, इसके लिए सरकार आधुनिक कोल्ड स्टोरेज निर्माण की दिशा में तेजी से काम करेगी।

छात्रों के लिए सौगात

बिहार में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति की राशि भी दोगुनी की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक सहायता मिलेगी।

महिलाओं के लिए नई पहल

गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सुविधा के लिए हर पंचायत में ‘कन्या विवाह मंडप’ बनाए जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य में ‘पिंक बस सेवा’ शुरू की जाएगी। इस सेवा में ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री केवल महिलाएं होंगी।

वेंडिंग जोन और बस स्टैंड का होगा पुनर्निर्माण

राज्य के सभी प्रमुख शहरों में विशेष वेंडिंग जोन विकसित किए जाएंगे, जहां महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रमुख बस स्टैंड का पुनर्निर्माण किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

स्वरोजगार पॉलिसी के तहत नई योजनाएं

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं लाई जाएंगी। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

‘नाटक करने वाली पार्टी है आरजेडी’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि "आरजेडी मंडल कमीशन का विरोध कर रही थी और आज जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी केवल नाटक करने में माहिर हैं।" उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार राज्य में 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

}