BIHAR NEWS : औरंगाबाद में 'बूथ नहीं तो वोट नहीं' का ऐलान, ग्रामीण बोले- वोटिंग के लिए 5 KM दूर जाना पड़ता है

औरंगाबाद:-औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र तेल्हारा पंचायत के प्राथमिक स्कूल समहुता में पोलिंग सेंटर बनाने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने'बूथ नहीं तो वोट नहीं' का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले बीडीओ को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वे डीएम को आवेदन देंगे। गांव के नीरज कुमार, सोनू कुमार सिंह, मनीष कुमार, शीला देवी और रणजीत सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो वे वोट नहीं डालेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि बूथ संख्या145 मध्य विद्यालय तेलहारा पश्चिम भाग में मतदाताओं की संख्या853 है। इनमें510 मतदाता समहुता गांव के हैं।
गांव से मिडिल स्कूल तेल्हारा की दूरी तकरीबन5 किलोमीटर है, जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बूथ की दूरी2 किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। मतदान के दौरान तेल्हारा गांव के लोगों द्वारा अपमानित किया जाता है। अधिक दूरी होने के कारण महिलाएं और बुजुर्ग वोटिंग करने से वंचित रह जाते हैं। इस बार गांव के प्राथमिक विद्यालय में बूथ नहीं बनाया गया हम सभी वोट बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।