मधुबनी में युवक की गला रेतकर हत्या : खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
भवानीपुर:-घटना सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर की है जहां सोमवार की सुबह धान के पानी भरे खेत में खून से लथपथ एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा ।जिसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में फैलते ही सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी पाकर सकरी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक युवक की पहचान सकरी थाना के सागरपुर निवासी स्वर्गीय लाल अंडाल के32 वर्षीय पुत्र अजीत मंडल उर्फ गुड्डू मंडल के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है । वहीं परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों को मामले में आरोपी ठहराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ।थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है जो साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है ।