दावोस से लंदन तक सीएम हेमंत का धमक : झारखंड के स्कॉलर्स और डायसपोरा के सदस्यों ने पारंपरिक अंदाज में किया स्वागत

Edited By:  |
dawos se london tak cm hemant ka dhamak

लंदन/रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेनइन दिनों विदेश दौरे पर हैं. दावेस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के बाद अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ देर रात लंदन पहुंचे. लंदन में रह रहे झारखण्ड के स्कॉलर्स और डायसपोरा के अन्य सदस्यों ने सीएम हेमंत और विधायक कल्पना का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. गीत संगीत के माध्यम से उन्हें झारखंडी जोहार कहा. संथाली गीत गाकर भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर वे लोग भावुक हो उठे थे.

मुख्यमंत्री ने किया गर्व महसूस

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपके इस स्वागत सम्मान से अभिभूत हूं, निशब्द हूं. सीएम ने गर्व महसूस करते हुए कहा कि झारखंड के लोग लंदन में हमारे लोग राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. सीएम हेमंत और विधायक कल्पना सोरेन ने सभी का आभार जताया. कुछ देर के लिए भावुक का पल था जब सभी ने ये एहसास दिलाया कि वे विदेश में रहकर भी झारखंड की परंपरा को नहीं भूले हैं.

रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट